पैट कमिंस की 'शादी' ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया चैंपियन, सच साबित हो गया है ये अनोखा संयोग
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप को छठीं बार अपने नाम किया.
Credit: ___________________________
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के जीत को लेकर टीम के कप्तान पैट कमिंस की शादी का अनोखा संयोग देखने को मिल रहा है.
Credit: ___________________________
विश्व कप का इतिहास
इसके लेकर विश्व कप के इतिहास में नजर डालें तो कई रोचक जानकारी सामने आ रही है. जिसको कप्तान पैट कमिंस की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Credit: ___________________________
संयोग
साल 2003 विश्व कप से लेकर 2023 तक के विश्व कप में ये संयोग देखा जा रहा है. जो पूरी तरह से फिट बैठ रही है.
Credit: ___________________________
लकी
इस दौरान टीम के 4 कप्तानों ने विश्व कप से 1 एक साल पहले ही शादी की थी. जो उनके लिए लकी साबित हुआ है.
Credit: ___________________________
ऑस्ट्रेलिया
इस बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने साल 2022 में अपनी दोस्त बेकी बॉस्टन से शादी की थी.
Credit: ___________________________
महेंद्र सिंह धोनी
इससे पहले 2011 विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी विश्व कप से एक साल पहले साक्षी धोनी से शादी की थी.
Credit: ___________________________
रिकी पोंटिंग
साल 2003 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के विनिंग कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2002 में रियाना जेनिफर कैंटर से शादी की थी.
Credit: ___________________________
इयोन मोर्गन
2019 विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी इस लिस्ट में हैं उन्होंने साल 2018 में शादी की थी.
Credit: ___________________________
View More Web Stories