कप्तानी, फार्म और फैसलों पर सवाल, बाबर आजम ने किया पलटवार
बाबर से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली की तरह कप्तानी छोड़कर केवल बैटिंग पर फोकस करने को लेकर सवाल पूछे गए.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
बाबर ने अपने आलोचकों पर वापस प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा- टीवी पर सलाह देना आसान है. किसी को मुझे सलाह देनी है, तो सभी के पास मेरा नंबर है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
बाबर ने कहा कि उन्हें कप्तानी का दबाव नहीं लगता. ये सभी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं केवल इसलिए हो रही हैं क्योंकि बाबर और न पाकिस्तान ने प्रदर्शन नहीं किया है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
पाक कप्तान ने कहा वे किसी दबाव में नहीं हैं. वे आज भी अपना बेस्ट दे रहे हैं और टीम को जिताना व खुद रन बननाउनका असली मकसद है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
लेकिन आजम की कप्तानी के बारे में सवाल नहीं रुक रहे थे. बाबर से एक बार फिर पूछा गया कि क्या वह वर्ल्ड कप के दौरान अपने किसी फैसले पर पछतावा करते हैं?
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
आजम ने कहा, हम परिस्थितियों और हालात के हिसाब से फैसले करते हैं. खिलाड़ियों के चयन के बारे में हम यहां जो फैसले लेते हैं, वह कोच और कप्तान के फैसले होते हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
बाबर ने कप्तानी के बारे में कहा कि इस पर फैसला पाकिस्तान लौटकर लिया जाएगा. सब लोग मिल-बैठकर बात करेंगे.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
बाबर ने अपनी बैटिंग पर कहा कि उन्होंने टीम की मदद के लिए परफॉर्म किया. उन्होंने कहा, मैं स्थिति के अनुसार और अपनी टीम की जरूरत के अनुसार खेलता हूं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media_________Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
View More Web Stories