कौन हैं चारुलता जिन्हें कॉलेज में दिल दे बैठे संजू सैमसन


India Daily Live
2024/11/09 21:51:55 IST

छाए हैं सैमसन

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से संजू सैमसन छाए हुए हैं.

Credit: Social Media

जड़ा शानदार शतक

    पहले टी20 में शतक जड़कर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Credit: Social Media

संजू के शतक पर चारुलता का रिएक्शन

    संजू के शतक पर चारुलता ने लिखा, "आप मेरे सबसे पसंदीदा हीरो हैं."

Credit: Social Media

कौन हैं चारुलता?

    दरअसल, चारुलता, संजू सैमसन की पत्नी हैं.

Credit: Social Media

2018 में हुई थी शादी

    चारुलता और संजू सैमसन की शादी 22 दिसंबर 2018 को हुई थी.

Credit: Social Media

संजू ने लिखा था 'HI'

    संजू ने 2013 में फेसबुक पर चारुलता को 'Hi' लिखकर मैसेज किया था. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे.

Credit: Social Media

संजू को नहीं मिला कोई जवाब

    चारुलता ने संजू सैमसन के मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं दिया.

Credit: Social Media

संजू ने कही दिल की बात

    रिप्लाई न मिलने पर संजू ने सीधा फेस टू फेस जाकर अपने दिल की बात कह दी थी.

Credit: Social Media

शुरू हुई लव स्टोरी

    इसके बाद से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. आज दोनों एक अच्छे हसबैंड-वाइफ हैं.

Credit: Social Media
More Stories