वर्ल्ड कप फाइनल में शतक मारने वाले ये हैं बल्लेबाज


2023/11/18 19:50:21 IST

इन लोगों ने लगाया है फाइनल में शतक

    वर्ल्ड कप के फाइनल टूर्नामेंट आज तक कुल 6 दिग्गज ही शतक मार पाए हैं.

Credit: ________________________

क्लाइव लॉयड

    साल 1975 के पुरुष वनडे विश्वकप वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन बनाए थे.

Credit: ________________________

विव रिचर्ड्स

    साल 1979 में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने नाबाद रहते हुए 138 रन बनाए थे.

Credit: ________________________

अरविंद डी सिल्वा

    साल 1996 के टूर्नामेंट के फाइनल की विनिंग टीम श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद रहते हुए 107 रन बनाए थे.

Credit: ________________________

रिकी पोंटिंग

    साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने नाबाद रहते हुए 140 रनों की पारी खेली थी.

Credit: ________________________

एडम गिलक्रस्ट

    2007 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रस्ट ने 149 रन बनाए थे.

Credit: ________________________

महेला जयवर्धने

    साल 2011 में श्रीलंका के महिला जयवर्धने ने नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए थे.

Credit: ________________________

2011 से नहीं लगा शतक

    साल 2011 से अभी तक वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं लगा है.

Credit: ________________________

View More Web Stories