WC2023 का लीग स्टेज खत्म, ये हैं Champions Trophy 2025 की 8 टीमें


2023/11/13 14:55:09 IST

    भारत ने इस मैच में नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंद दिया.

Credit: __________________

चैंपियंस ट्रॉफी

    इसके साथ ही साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ हो गई.

Credit: __________________

    ICC ने इस बार यह निर्धारित किया है कि वर्ल्ड कप लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को ही चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलेगी.

Credit: __________________

मेजबान है पाकिस्तान

    पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान है. इसलिए पाकिस्तान की हिस्सेदारी फिक्स है.

Credit: __________________

    यहां आखिरी दो स्थान के लिए जोरदार रेस थी. यह रेस श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच थी.

Credit: __________________

चैंपियंस ट्रॉफी की आठ टीमें

    भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश.

Credit: __________________

View More Web Stories