जिसने Dhoni, Virat और Rohit को रुलाया, 4 साल बाद करारा जवाब देने का मौका आया
सेमीफाइनल के लड़ाई
लगभय तय हो चुका है कि एक बार फिर से भारत का मुकाबला सेमी में न्यूजीलैंड से होगा.
Credit: ___________________________
मैनचेस्टर की हार
यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था.
Credit: ___________________________
धोनी की आंखों में आंसू
मैनचेस्टर में मिली हार ने पूरी टीम को तोड़ दिया था. आखिरी लम्हें में रन आउट होने के बाद धोनी की आंखों में आंसू थे.
Credit: ___________________________
रोए थे रोहित
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और पंत ड्रेसिंग रूम में फुट-फुटकर रोए थे.
Credit: ___________________________
उस टीम के कप्तान विराट कोहली इस हार हताश और निराश थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो गया.
Credit: ___________________________
4 साल के बाद मौका
अब 4 साल के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से बदला लेने को तैयार है. भारतीय टीम इस बार पिछले वर्ल्ड कप से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
Credit: ___________________________
संतुलित है टीम इंडिया
बल्लेबाज फॉयर मूड में हैं. बैटिंग में कप्तान रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दमदार फॉर्म में है. वहीं गेंदबाजी में बुमराह, शमी, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने तूफान मचा दिया है.
Credit: ___________________________
ग्रुप स्टेज कीवीओं को रौंदा
ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड के रौंद दिया था. धर्मशाला में खेले गए मैच रोहित शर्मा एंड टीम ने 274 रनों के टारगेट को 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर आसान जीत हासिल की थी.
Credit: ___________________________
15 नवंबर का इंतजार
भारतीय टीम अपना सेमीफाइल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.
Credit: ___________________________
View More Web Stories