जिसने Dhoni, Virat और Rohit को रुलाया, 4 साल बाद करारा जवाब देने का मौका आया
Gyanendra Sharma
2023/11/10 08:50:02 IST
सेमीफाइनल के लड़ाई
लगभय तय हो चुका है कि एक बार फिर से भारत का मुकाबला सेमी में न्यूजीलैंड से होगा.
मैनचेस्टर की हार
यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था.
धोनी की आंखों में आंसू
मैनचेस्टर में मिली हार ने पूरी टीम को तोड़ दिया था. आखिरी लम्हें में रन आउट होने के बाद धोनी की आंखों में आंसू थे.
रोए थे रोहित
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और पंत ड्रेसिंग रूम में फुट-फुटकर रोए थे.
उस टीम के कप्तान विराट कोहली इस हार हताश और निराश थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो गया.
4 साल के बाद मौका
अब 4 साल के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से बदला लेने को तैयार है. भारतीय टीम इस बार पिछले वर्ल्ड कप से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
संतुलित है टीम इंडिया
बल्लेबाज फॉयर मूड में हैं. बैटिंग में कप्तान रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दमदार फॉर्म में है. वहीं गेंदबाजी में बुमराह, शमी, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने तूफान मचा दिया है.
ग्रुप स्टेज कीवीओं को रौंदा
ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड के रौंद दिया था. धर्मशाला में खेले गए मैच रोहित शर्मा एंड टीम ने 274 रनों के टारगेट को 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर आसान जीत हासिल की थी.
15 नवंबर का इंतजार
भारतीय टीम अपना सेमीफाइल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.