फाइनल में विश्व कप विजेता कप्तानों के लिए स्पेशल आमंत्रण
विशेष तैयारी
फाइनल को लेकर ICC और BCCI ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान 1975 से लेकर 2019 तक के विश्व कप विजेता कप्तानों को आमंत्रित किया गया है.
Credit: ___________________________
परेड ऑफ चैंपियंस
मैच के दौरान शाम 5:30 बजे 15 मिनट के लिए परेड ऑफ चैंपियंस होगी.
Credit: ___________________________
कपिल देव
इस दौरान 1975 और 1979 की विजेता टीम वेस्टइंडीज के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड, 1983 विश्व कप के विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव, 1987 विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेन बॉर्डर दिखने वाले हैं.
Credit: ___________________________
रिकी पोंटिंग
1992 विजेता टीम पाकिस्तान इमरान खान, 1996 विजेता श्रीलंका टीम के कप्तान अरविंद डी सिल्वा, 1999 विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ, 2003 और 2007 के कप्तान रिकी पोंटिंग नजर आएंगे.
Credit: ___________________________
महेंद्र सिंह धोनी
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, 2015 विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लार्क और 2019 विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को आंमत्रित किया गया है.
Credit: ___________________________
विश्व कप थीम
सभी कप्तानों के लिए विश्व कप की थीम को लेकर ब्लेजर तैयार किया गया है. जिसमें सभी कप्तान नजर आएंगे.
Credit: ___________________________
एयर शो
विश्व कप के फाइनल में दोपहर 12:30 बजे 10 मिनट के लिए एयर शो भी होने वाला है. जो नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल तरीके से किया जाएगा.
Credit: ___________________________
इसके साथ विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के मशहूर म्यूजिक डॉयरेक्टर प्रीतम अपनी टीम के साथ नजर आएगे.
Credit: ___________________________
लेजर मैजिक प्रोडक्शन
वहीं मैच के बाद 1200 ड्रोन से लेजर मैजिक प्रोडक्शन के साथ क्लोजिंग सेरेमनी की होगी. ड्रोन से विजेता टीम के नाम के साथ अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ी आतिशबाजी शो भी होगा.
Credit: ___________________________
View More Web Stories