WC 2023: आंखों में आंसू, चेहरे पर गम...हार के बाद रो पड़े साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी


2023/11/17 05:56:48 IST

    1992 से लेकर अब तक दक्षिण अफ्रीका के खाते में बेहतर खेलने के बाद बाद भी खिताब नहीं आया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

    हार के बाद खिलाड़ियों के मायूस चेहरे, गमगीन आंखें देखी जा सकती हैं. इस मैच में उन्हें 3 विकेट से हार मिली.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

    प्रोटियाज ने ईडन गार्डन्स के लो स्कोरिंग मैच में जी-जान झोंक दी थी. लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

    ये टीम 1992 और 1999 में काफी दुर्भाग्यशाली ढंग से बाहर हो चुकी है. 2003 में भी कुछ ऐसा हआ था.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

    दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के 9 मैचों में 7 जीते थए. अब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

    दक्षिण अफ्रीका ने 213 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने ये स्कोर 47.2 ओवर में हासल कर लिया.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

Social Media

    ऑस्ट्रेलिया का सामना खिताब के लिए अब 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होगा.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media

View More Web Stories