पूरी कायनात टीम इंडिया के साथ, ट्रॉफी पक्की! बना गजब संयोग
हर टीम को हराया
टीम इंडिया इस विश्व में सभी टीमों पर भारी पड़ी है. हर टीम को रौंदाकर फाइनल में जगह बनाई है.
Credit: ___________________________
अब फाइनल में कंगारुओं को दबोचने के लिए भारतीय शेर तैयार हैं.
Credit: ___________________________
ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फिर 2015 और 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इसबार सूखा खत्म करने का मौका है.
Credit: ___________________________
गजब का संयोग
वैसे 12 साल बाद गजब के संयोग बन चुके हैं जो यह बताते हैं कि भारत 2011 की तरह ही इस बार खिताब जीतने में कामयाब होगी.
Credit: ___________________________
पहला संयोग
2011 के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इस मैच में भारत के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे. इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पांच गेंजबजों ने दो-दो विकेट चटकाए.
Credit: ___________________________
दूसरा संयोग
2011 के वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के स्पिनर युवारज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट निकाले थे. इस बार के वर्ल्ड कप में भी रवींद्र जडेजा ने ये काम किया है.
Credit: ___________________________
तीसरा संयोग
2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. तब यह वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड रन चेज था. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल कर लिया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड चेज रहा.
Credit: ___________________________
चौथा संयोग
विराट कोहली ने 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इस वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है.
Credit: ___________________________
पांचवां संयोग
2011 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. मैच में धोनी पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. इसबार वर्ल्ड कप में विकेटकीपर केएल राहुल भी रनचेज के दौरान पांचवें क्रम पर बैटिंग करके 90 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories