पूरी कायनात टीम इंडिया के साथ, ट्रॉफी पक्की! बना गजब संयोग
Gyanendra Sharma
2023/11/18 13:48:44 IST
हर टीम को हराया
टीम इंडिया इस विश्व में सभी टीमों पर भारी पड़ी है. हर टीम को रौंदाकर फाइनल में जगह बनाई है.
अब फाइनल में कंगारुओं को दबोचने के लिए भारतीय शेर तैयार हैं.
ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फिर 2015 और 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इसबार सूखा खत्म करने का मौका है.
गजब का संयोग
वैसे 12 साल बाद गजब के संयोग बन चुके हैं जो यह बताते हैं कि भारत 2011 की तरह ही इस बार खिताब जीतने में कामयाब होगी.
पहला संयोग
2011 के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इस मैच में भारत के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे. इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पांच गेंजबजों ने दो-दो विकेट चटकाए.
दूसरा संयोग
2011 के वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के स्पिनर युवारज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट निकाले थे. इस बार के वर्ल्ड कप में भी रवींद्र जडेजा ने ये काम किया है.
तीसरा संयोग
2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. तब यह वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड रन चेज था. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल कर लिया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड चेज रहा.
चौथा संयोग
विराट कोहली ने 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इस वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है.
पांचवां संयोग
2011 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. मैच में धोनी पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. इसबार वर्ल्ड कप में विकेटकीपर केएल राहुल भी रनचेज के दौरान पांचवें क्रम पर बैटिंग करके 90 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.