WC 2023: 9 मैच 21 विकेट...Adam Zampa ने रचा इतिहास, ब्रैड हॉग को पछाड़ा
307 रनों का टारगेट
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए हैं.
Credit: ______________________________
32 रन देकर 2 विकेट लिए
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 10 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए.
Credit: ______________________________
ब्रैड हॉग को पछाड़ा
इन दो विकेट के साथ ही एडम जंपा ने हमवतन ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: ______________________________
ऐसा करने वाले दूसरे स्पिनर बने
अब एडम जंपा विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बने हैं.
Credit: ______________________________
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स की लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं.
Credit: ______________________________
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने साल 2007 के विश्व कप में सबसे ज्यादा 23 विकेट निकाले थे.
Credit: ______________________________
2. एडम जंपा- (ऑस्ट्रेलिया)
एडम जंपा ने साल 2023 यानी इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 22 विकेट चटकाए हैं.
Credit: ______________________________
3. ब्रैड हॉग- (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज रहे ब्रैड हॉग ने साल 2007 के विश्व कप में 21 शिकार किए थे.
Credit: ______________________________
4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के दिग्गज आलरताउंडर शाहिद अफरीदी ने साल 2011 के विश्व कप में 21 शिकार किए थे.
Credit: ______________________________
5. शेन वार्न- (ऑस्ट्रेलिया)
1999 के विश्व कप में वार्न सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर थे. उन्होंने 20 शिकार किए थे.
Credit: ______________________________
View More Web Stories