WC 2023: 9 मैच 21 विकेट...Adam Zampa ने रचा इतिहास, ब्रैड हॉग को पछाड़ा
Bhoopendra Rai
2023/11/11 17:38:43 IST
307 रनों का टारगेट
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए हैं.
32 रन देकर 2 विकेट लिए
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 10 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए.
ब्रैड हॉग को पछाड़ा
इन दो विकेट के साथ ही एडम जंपा ने हमवतन ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ दिया है.
ऐसा करने वाले दूसरे स्पिनर बने
अब एडम जंपा विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बने हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स की लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं.
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने साल 2007 के विश्व कप में सबसे ज्यादा 23 विकेट निकाले थे.
2. एडम जंपा- (ऑस्ट्रेलिया)
एडम जंपा ने साल 2023 यानी इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 22 विकेट चटकाए हैं.
3. ब्रैड हॉग- (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज रहे ब्रैड हॉग ने साल 2007 के विश्व कप में 21 शिकार किए थे.
4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के दिग्गज आलरताउंडर शाहिद अफरीदी ने साल 2011 के विश्व कप में 21 शिकार किए थे.
5. शेन वार्न- (ऑस्ट्रेलिया)
1999 के विश्व कप में वार्न सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर थे. उन्होंने 20 शिकार किए थे.