Virat Kohli के बचपन की अनोखी तस्वीरें, नजर नहीं हटा पाएंगे आप
India Daily Live
2024/11/05 14:01:53 IST
विराट कोहली
विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं. पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. आज उनका 36वां जन्मदिन है.
Credit: Twitterबचपन में विराट कोहली
36वें जन्मदिन पर हम आपके लिए विराट कोहली के बचपन की कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Twitter5 नवंबर 1988 को जन्म
विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ था, वो मूलरूप से मध्य प्रदेश (MP) के कटनी के रहने वाले हैं. विराट कोहली के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे, लेकिन उनके पिता प्रेम कोहली विराट परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे.
Credit: Twitterबंदूक वाला खिलौना
इस फोटो में विराट बेहद क्यूट हैं. उन्होंने हाथ में खिलौन वाली बंदक पड़की हुई है.
Credit: Twitterबहन भावना के साथ
इस तस्वीर में विराट को उनकी बहन भावना प्यार से पकड़ी हुई हैं, उनके भाई विकास भी साथ हैं.
Credit: Twitterमां-बहन के साथ
इस फोटो में कोहली के साथ उनकी मां और बड़ी वहन भावना दिख रही हैं. वो केट काट रहे हैं.
Credit: Twitterपिता और दोस्तों के साथ
इस फोटो में विराट अपने पिता प्रेम कोहली और दोस्तों के साथ केक शेयर करते दिख रहे हैं.
Credit: Twitterवेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी
विराट के पिता उन्हें स्कूटर पर बैठाकर पहली बार वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी लेकर गए थे, उनकी मेहनत सफल रही.
Credit: Twitterराहुल द्रविड़ से मिले थे
विराट कोहली ने 2006 में अपने रोल मॉडल राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी तब वो उनसे आंखें भी नहीं मिला पा रहे थे.
Credit: Twitterसचिन रहे आदर्श
विराट कोहली बचपन से ही सचिन तेंदुलकर की ही तरह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते थे.
Credit: Twitter9 साल की उम्र में ट्रेनिंग
क्रिकेट के प्रति बेटे के जुनून को देख पिता ने 9 साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी थी.
Credit: Twitter