अब इस विदेशी T10 लीग में धमाल मचाएगा धोनी का 'जिगरी'
India Daily Live
2024/09/11 10:33:05 IST
यूएस मास्टर्स टी10
अमेरिका में जल्द ही यूएस मास्टर्स टी10 का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. जिसमें संन्यास ले चुके दिग्गज जलवा दिखाएंगे.
Credit: Twitterसुरेश रैना
इस टी20 लीग में मिस्टर IPL के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज प्लेयर और एमएस धोनी के जिगरी सुरेश रैना पहली बार शिरकत करने वाले हैं.
Credit: Twitterशिकागो प्लेयर्स
सुरेश रैना ने इस लीग की फ्रेंचाइजी शिकागो प्लेयर्स को ज्वाइन कर लिया है. उनके अलावा हरभजन सिंह भी इस लीग में नजर आएंगे.
Credit: Twitterकब से शुरू होगा दूसरा सीजन
US टी-10 लीग का दूसरा सीजन हॉस्टन में 8 नवंबर से शुरू होगा. जिसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत के रिटायर्ड प्लेयर खेलेंगे.
Credit: Twitterसुरेश रैना बोले- मैं खुश हूं
यूएस टी-10 लीग में खेलने पर रैना ने कहा मैं शिकागो के प्लेयर्स का हिस्सा बनकर खुश हूं. टी-10 क्रिकेट तेजी से ग्रो कर रहा है, अमेरिका में अब वर्ल्ड कप भी हो चुका है. इसलिए यहां क्रिकेट को बढ़ावा मिलना अच्छी बात है.'
Credit: Twitterये दिग्गज भी दिखेंगे
इस टूर्नामेंट में शिकागो के लिए सुरेश रैना के अलावा IPL खेल चुके पार्थिव पटेल और श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज इसुरु उडाना भी खेलेंगे.
Credit: Twitterविदेशी स्टार भी होंगे
यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) में ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मिस्वाह-उल-हक, हरभजन सिंह, जेम्स नीशम, एंजेलो परेरा और आरोन फिंच भी खेलेंगे.
Credit: Twitter सभी टीमें
कैलिफोर्निया बोल्ट्सस, डेट्रायट फाल्कन्स, शिकागो प्लेयर्स , न्यूयॉर्क वॉरियर्स, अटलांटा राइडर्स, मॉरिसविले यूनिटी कैंप
Credit: Twitter