किन धाकड़ बेटियों ने भारत को लगातार जिताया U-19 टी20 वर्ल्ड कप
Garima Singh
2025/02/02 19:53:21 IST
गोंगडी तृषा
भारतीय टीम की सफलता में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज त्रिशा का रहा. हैदराबाद की हरफनमौला खिलाड़ी ने 77.25 की औसत से 309 रन बनाकर टूर्नामेंट के एक सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने इस दौरान एक शतक भी जड़ा. तृषा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया.
Credit: BCCI WOMENजी कमालिनी
तमिलनाडु के बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने सात पारियों में 47.66 की औसत से 143 रन बनाए. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं.
Credit: BCCI WOMENवैष्णवी शर्मा
ग्वालियर की गेंदबाज वैष्णवी ने 17 विकेट झटक कर महिला अंडर-19 विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है. शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक के साथ पांच रन देकर पांच विकेट चटकाये थे.
Credit: BCCI WOMENआयुषी शुक्ला
आयुषी ने 19 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ आठ रन देकर चार विकेट लिए थे. आयुषी ने सात मैचों में कुल 14 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया.
Credit: BCCI WOMENसानिका चालके
मुंबई की सानिका 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में विजयी रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने मोनालिसा लेगोडी की गेंद पर चौका लगाकर भारत को खिताबी जीत दिलाई. टीम की उपकप्तान सानिका ने मिडिल आर्डर में महत्वपूर्ण पारियों के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाजों का अच्छे से समर्थन किया.
पारुणिका सिसोदिया
इस विश्व कप में भारतीयों ने गेंदबाजी में जो दबदबा कायम किया उसमें वैष्णवी और आयुषी के साथ पारुणिका ने भी अहम भूमिका निभाई. इस लेफ्ट हैंड स्पिनर ने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए.
Credit: BCCI WOMENवीजे जोशीता
केरल की जोशीता ने शुरुआती ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. बता दें जोशीता ने छह मैचों में छह विकेट चटकाए.
Credit: BCCI WOMENशबनम शकील
विशाखापत्तनम की 17 साल की शबनम दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पिछले विश्व कप विजेता अभियान की टीम में शामिल थीं. उन्होंने नयी गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हुए सात मैचों में चार विकेट लिए.
Credit: BCCI WOMEN