नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल हुए गिल!


2023/11/11 23:42:46 IST

    इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल ने अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगवाई. चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं. इस चोट को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल ने इस विश्व कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 मैचों में 219 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    अगर गिल चोट से उबरकर इस मैच में खेलते हैं, तो टीम इंडिया को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    इस मैच का समय दोपहर 2 बजे है. ये भिड़ंच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगी.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. उनकी रेटिंग 830 है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    यह पहली बार है कि गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ा है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

View More Web Stories