T20 World Cup की 20 टीमें पक्की, युगांडा ने रचा नया इतिहास
Antriksh Singh
2023/12/01 06:01:20 IST
टेस्ट खेलने वाला देश जिम्बाब्वे बाहर
जिम्बाब्वे जैसी अनुभवी टीम इस टूर्नामेंट में हारकर क्वालीफिकेशन स्पॉट की रेस से भी बाहर हो गई है. जून 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप में युगांडा ने जगह पक्की कर ली है.
Credit: Social Mediaब्रायन मसाबा हैं फिर टीम के कप्तान
ये एसोसिएट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े रिजल्ट में से एक में है. इस टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा हैं. युगांडा ने सात टीमों की तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया.
Credit: Social Mediaकैसे किया ये कमाल
कप्तान मसाबा एंड कंपनी ने स्पिन में कमाल करते हुए अनुभवहीन रवांडा बल्लेबाजी लाइन-अप को आसानी से तोड़ दिया. रवांडा 65 रन पर ऑल आउट हो गया.
Credit: Social Media9 ओवर के अंदर जीता मैच
युगांडा ने नौ ओवर के अंदर ओपनर सिमोन सेसेजी (26*), रोनाक पटेल (18) और नंबर 3 रोजर मुकासा (13*) के अपनी धमाकेदार जीत का शोर मचा दिया.
Credit: Social Media20 टीमों के नाम पक्के हुए
युगांडा की उल्लेखनीय जीत ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए सभी 20 टीमों की पुष्टि भी कर दी है.
Credit: Social Mediaमेजबान हैं वेस्टइंडीज और यूएसए
ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड ,अफगानिस्तान और बांग्लादेश सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं.
Credit: Social Mediaरिजनल क्वालिफिकेशन इवेंट्स
इन टूर्नामेंटों के जरिए आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, युगांडा, नेपाल, ओमान, पीएनजी और कनाडा को भी टिकट मिल चुका है.
Credit: Social Media