Sanju Samson बने इस टीम के कप्तान, मचाएंगे तबाही!
India Daily Live
2024/11/20 13:41:23 IST
सचिन बेबी की जगह लेंगे
केरल के लिए रणजी ट्रॉफी में सचिन बेबी ने कप्तानी की थी, लेकिन अब टीम की कमान संजू के हाथों में होगी.
Credit: Twitterसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा.जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं.
Credit: Twitterसंजू सैमसन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में जलवा दिखाएंगे.
Credit: Twitterकब से शुरू हो रहा टूर्नामेंट ?
23 नवंबर से शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है.
Credit: Twitter5 पारियों में 3 शतक
संजू सैमसन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पिछली 5 टी20 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं.
Credit: Twitterअफ्रीका के खिलाफ जलवा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 T20I मैचों की सीरीज में संजू ने 2 शतक ठोककर भारत को 3-1 से सीरीज जिताने में बढ़िया भूमिका निभाई थी.
Credit: Twitterपहला मैच कब?
संजू सैमन की कप्तानी वाली केरल की टीम अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर को सर्विसेज के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी.
Credit: Twitterकिस ग्रुप में केरल टीम
ग्रुप ई में केरल के साथ गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड, और आंध्र प्रदेश की टीमें शामिल हैं.
Credit: Twitterकेरल की टीम इस प्रकार है
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नुमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद, अज़हरुद्दीन, बासिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासिथ, ए स्कारिया, अजनास ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बासिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधिश एमडी.
Credit: Twitter