विराट समेत कई क्रिकेटर्स कलाई पर बांधते हैं ये खास बैंड, जानें क्या है इसकी खासियत


2023/11/18 16:38:37 IST

WHOOP फिटनेस बैंड

    ये खास डिवाइस WHOOP का फिटनेस बैंड है. जिसे कई अन्य क्रिकेटरों के भी कलाई पर देखा जाता है.

Credit: ________________________

परफॉर्मेस ट्रैकिंग बैंड

    इस बैंड में कोई डिस्प्ले नहीं होता है. ये एक परफॉर्मेस ट्रैकिंग बैंड है जो पूरे दिन यूजर को ट्रैक करता है और ये बताता है कि अगले दिन के लिए वो तैयार है या नहीं.

Credit: ________________________

रिकवरी स्कोर

    इस बैंड में आपको रिकवरी स्कोर मिला है. साथ ही ये यूजर को बेहतर रिजल्ट के लिए सजेशन भी देता है.

Credit: ________________________

ऐप

    ये बैंड मोबाइल से कनेक्ट होता है. जिसमें ऐप के माध्यम से का करता है.

Credit: ________________________

चार्ज

    इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसके ऊपर पावर बैंक रखकर चार्ज किया जाता है.

Credit: ________________________

मोहम्मद सिराज

    इस खास डिवाइस मोहम्मद सिराज के कलाई पर भी बंधी हुई देखी जाती है.

Credit: ________________________

सूर्य कुमार यादव

    सूर्य कुमार यादव भी इस डिवाइस को पहने हुए देखे गए हैं.

Credit: ________________________

श्रेयस अय्यर

    श्रेयस अय्यर भी इस डिवाइस का प्रयोग करते हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories