IPL 2025 में शिखर धवन खेलेंगे या नहीं?
India Daily Live
2024/08/24 11:08:00 IST
शिखर धवन
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है.
Credit: Twitter24 अगस्त को लिया संन्यास
24 अगस्त को उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
Credit: Twitter10 हजार से ज्यादा रन
शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.
Credit: Twitter12 साल खेला
करीब 12 साल तक टीम इंडिया के लिए खेलने वाले शिखर धवन का ICC टूर्नामेंट में जलवा दिखाया.
Credit: TwitterIPL 2025
अब सवाल ये है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं?
Credit: Twitterआईपीएल 2025 खेल सकते हैं
शिखर धवन आईपीएल 2025 में नजर आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने संन्यास का ऐलान करते वक्त आईपीएल का कोई जिक्र नहीं किया.
Credit: Twitterआईपीएल का जिक्र नहीं किया
माना जा रहा है कि अगर शिखर आईपीएल से रिटारमेंट लेते तो अपने रिटायरमेंट वीडियो में जिक्र जरूर करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Credit: Twitter2024 में चोटिल रहे थे
शिखर धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, हालांकि अधिकतर मैचों में वो बेंच पर रहे, क्योंकि चोटिल थे.
Credit: Twitterपंजाब रिलीज करेगी या नहीं?
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम शिखर को रिलीज करती है या नहीं.
Credit: Twitterआईपीएल खेल सकते हैं
माना जा रहा है कि शिखर धवन एमएस धोनी, सुनील नरेन की राह पर चल सकते हैं, जो इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आईपीएल में खेल रहे हैं.
Credit: Twitter5 टीमों से खेले
शिखर धवन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 5 टीमों की तरफ से इस लीग में खेला है.
Credit: Twitter2008 में आईपीएल डेब्यू
साल 2008 में दिल्ली के लिए डेब्यू से लेकर 2024 में पंजाब किंग्स तक वो कुल 5 टीमों का हिस्सा रहे.
Credit: Twitterआईपीएल करियर
धवन ने 222 आईपीएल मैचों में 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
Credit: Twitter