सेमीफाइनल में कहां हुई चूक? बावुमा ने मानी ये गलती


2023/11/17 10:15:03 IST

    साउथ अफ्रीका की टीम पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी है. इस टीम ने अब तक एक भी वनडे विश्व कप खिताब नहीं जीता.

Credit: ___________________________

    साउथ अफ्रीका ने 213 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Credit: ___________________________

    सेमीफाइनल में शिकस्त मिलने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए हार के पीछे का कारण भी बताया.

Credit: ___________________________

    बावुमा ने माना कि टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला उल्टा पड़ गया. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, यहीं हम गेम हार गए.

Credit: ___________________________

    उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया.

Credit: ___________________________

    कप्तान ने कहा कि जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

Credit: ___________________________

    आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवरों में 24 रन पर अपने 4 बड़े विकेट खो दिए थे.

Credit: ___________________________

    मैच में 3 अहम कैच छूटने को लेकर बावुमा ने कहा हमारे पास मौके थे, कठिन मौके थे, जिन्हें हमने गंवा दिया.

Credit: ___________________________

    यह मुकाबला क्विंटन डी कॉक का आखिरी वनडे मैच था. वह विश्व कप से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर चुके थे.

Credit: ___________________________

View More Web Stories