सेमीफाइनल में कहां हुई चूक? बावुमा ने मानी ये गलती
साउथ अफ्रीका की टीम पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी है. इस टीम ने अब तक एक भी वनडे विश्व कप खिताब नहीं जीता.
Credit: ___________________________
साउथ अफ्रीका ने 213 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Credit: ___________________________
सेमीफाइनल में शिकस्त मिलने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए हार के पीछे का कारण भी बताया.
Credit: ___________________________
बावुमा ने माना कि टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला उल्टा पड़ गया. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, यहीं हम गेम हार गए.
Credit: ___________________________
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया.
Credit: ___________________________
कप्तान ने कहा कि जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
Credit: ___________________________
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवरों में 24 रन पर अपने 4 बड़े विकेट खो दिए थे.
Credit: ___________________________
मैच में 3 अहम कैच छूटने को लेकर बावुमा ने कहा हमारे पास मौके थे, कठिन मौके थे, जिन्हें हमने गंवा दिया.
Credit: ___________________________
यह मुकाबला क्विंटन डी कॉक का आखिरी वनडे मैच था. वह विश्व कप से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर चुके थे.
Credit: ___________________________
View More Web Stories