रोहित शर्मा टेस्ट से लेंगे संन्यास, पूर्व कप्तान ने कर दी भविष्यवाणी
India Daily Live
2024/11/04 21:30:42 IST
टीम इंडिया की आलोचना
न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. 3-0 से घर पर सीरीज गंवाने के बाद टीम की किरकिरी हो रही है.
Credit: Social Mediaदिग्गज उठा रहे प्रदर्शन पर सवाल
कई दिग्गज टीम इंडिया की हार पर सवाल खड़े कर चुके हैं. साथ ही साथ सीनियर खिलाड़ियों पर भी सवाल उठाए हैं.
Credit: Social Mediaके. श्रीकांत ने भी की आलोचना
इन सबके बीच पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता के. श्रीकांत ने भी टीम इंडिया को खूब सुनाई.
Credit: Social Mediaरोहित पर उठाए सवाल
के. श्रीकांत ने कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके पर खूब गुस्सा किया.
Credit: Social Mediaकर दी भविष्यवाणी
उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को लेकर भविष्यवाणी की.
Credit: Social Mediaमुंबई में सीनियर खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट
के श्रीकंत का कहना ये इन चारों सीनियर खिलाड़ियों को मुंबई में ये आखिरी टेस्ट था.
Credit: Social Mediaरोहित के संन्यास की भविष्यवाणी
उन्होंने कहा कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो कप्तान को टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए.
Credit: Social Mediaसिर्फ वनडे खेंलेग रोहित
के. श्रीकांत ने कहा कि रोहित के अंदर करेज है वो टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. वह सिर्फ वनडे खेलेंगे.
Credit: Social Mediaविराट के पास है समय
वहीं, विराट को लेकर के. श्रीकांत ने कहा कि अभी उनके पास वक्त है. उनके संन्यास के बारे बात करना जल्दबाजी होगी.
Credit: Social Media