ऋषभ पंत को अधिक पैसे का चस्का! DC के कोच का चौंकाने वाला खुलासा
Gyanendra Sharma
2024/12/07 22:54:20 IST
ऋषभ पंत ने DC छोड़ा
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया है, पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे.
Credit: Social Mediaलखनऊ सुपर जायंट्स के हुए पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.
Credit: Social Mediaहेमंग बदानी ने किया बड़ा खुलासा
अब दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है.
Credit: Social Mediaबाजार को परखना चाहते थे पंत?
उन्होंने आरोप लगाया कि पंत बाजार को परखना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि वह अधिक योग्य हैं
Credit: Social Mediaअधिक पैसे की चाहत
हेमंग बदानी ने यह भी आरोप लगाया कि ऋषभ पंत हमेशा नीलामी में जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वह दिल्ली कैपिटल्स से मिल रहे पैसों से अधिक मूल्य के हैं.
Credit: Social Mediaपैसों का चस्का
हेमंग बदानी ने अब कहा है कि ऋषभ पंत को हमेशा लगता था कि वे रिटेन किए प्लेयर से ज्यादा पैसा डिजर्व करते हैं.
Credit: Social MediaIPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में पंत को खरीदा, वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
Credit: Social Media