1 ओवर में 6 छक्के मारकर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मचाई तबाही
India Daily Live
2024/11/02 23:49:42 IST
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया
हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की.
Credit: Social Media 15 रनों से हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया को 15 रनों से हराकर इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया.
Credit: Social Mediaरवि बोपारा ने मचाया कहर
इस मुकाबले में इंग्लैंड के रवि बोपारा के बल्ले ने कहर बरपाया. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़े.
Credit: Social Mediaरॉबिन उथप्पा पर बरसे बोपारा
भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा के ओवर में बोपारा ने अपने बल्ले से कहर बरपाया.
Credit: Social Mediaरॉबिन उथप्पा के ओवर में लगे 6 छक्के
रॉबिन उथप्पा के ओवर में 37 रन बने थे. 6 छक्के खाने के साथ उन्होंने एक गेंद वाइड भी फेंकी थी.
Credit: Social Mediaइंग्लैंड ने बनाए 120 रन
6 ओवर में इंग्लैंड ने 120 रन बनाए थे.
Credit: Social Mediaटीम इंडिया ने बनाए 105 रन
120 रनों के जवाब में 105 रन ही बना सकी.
Credit: Social Mediaकेदार जाधव ने बनाए 48 रन
भारत की ओर से केदार जाधव ने 15 गेंदों पर 48 रन बनाए लेकिव वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
Credit: Social Media