Rachin Ravindra ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सचिन का ये रिकॉर्ड
Gyanendra Tiwari
2023/11/09 21:15:32 IST
इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने इतिहास रच दिया.
भारतीय जमी पर उन्होंने सचिन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. 25 साल के कम उम्र के बल्लेबाज जिसने विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाएं हो वो रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम था.
जिसे भारत से ताल्लुक रखने वाले रचिन रविंद्र ने तोड़ दिया. इस विश्व कप में अब तक वो 565 रन बना चुके हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. उन्होंने 1996 के विश्व कप में 523 रन बनाए थे. तब उनकी उम्र 25 साल से कम थी.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने 2 विकेट लिए और 34 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली.