गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज जीतने वाले एथलीट्स को कितने पैसे मिले?
India Daily Live
2024/09/11 11:23:29 IST
पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024
पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 में भारतीय एथलीट्स ने कमाल का खेल दिखाया. कुल 84 एथलीट गए थे, जो 29 मेडल लेकर आए हैं.
Credit: Twitterप्राइज मनी
वतन वापसी पर पैरालंपिक के विजेताओं का दिल्ली में स्वागत सत्कार के बाद सम्मान किया गया. इस दौरान प्राइज मनी भी दी गई.
Credit: Twitterकिसे कितने पैसे?
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने वालों को 50 लाख रुपए और बॉन्ज जीतने वाले भारतीय एथलीटों को 30 लाख रुपए का इनाम दिया.
Credit: Twitterमिक्स्ड टीम इवेंट में 22.5 लाख
मिक्स्ड टीम इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा धनराशि दी गई.
Credit: Twitterगोल्ड मेडलिस्ट, 75 लाख
अवनी लेखरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धरमबी सिंह, प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह ने गोल्ड जीता है.
Credit: Twitterसिल्वर मेडलिस्ट, 50 लाख
मनीष नरवाल, निषाद कुमार, योगेश कथूनिया, थुलासिमथी मुरुगेसन, सुहास यथिराज, अजीत सिंह यादव, शरद कुमार, सचिन खिलारी, प्रणव सूरमा.
Credit: Twitterब्रॉन्ज मेडलिस्ट, 30 लाख
मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, रुबीना फ्रांसिस, प्रीति पाल, मनीषा रामदास, शीतल देवी-रमेश कुमार, निथ्या श्री सिवान, दीप्ति जीवांजी, मरियप्पन थंगावेलु, सुधीर गुर्जर, कपिल परमार, होकातो सेमा, सिमरन.
Credit: Twitterइस बार रिकॉर्ड प्रदर्शन
भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स-2024 में 29 मेडल जीते हैं. इस बार भारत 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के सहारे 18वें नंबर पर रहा.
Credit: Twitter2019 में कितने मेडल थे
इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक 2019 में कुल 19 पदक हासिल किए थे और मेडल टैली में 24वें स्थान पर रहा था.
Credit: Twitter