गोल्ड का दूसरा नाम नीरज चोपड़ा


चैम्पियनशिप का आयोजन

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था.

Credit: insta/neeraj____chopra

गोल्ड मेडल

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है.

Credit: insta/neeraj____chopra

किसे हराया

    नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को एक मीटर से भी कम अंतर से हराकर यह खिताब अपने नाम की है.

Credit: insta/neeraj____chopra

दूसरा प्रयास

    नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो दर्ज किया और बढ़त बरकरार रखने में सफल रहे.

Credit: insta/neeraj____chopra

पहला फाउल

    नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया.

Credit: insta/neeraj____chopra

पीछे मुड़कर नहीं देखा

    दरअसल, दूसरे राउंड में जब नीरज चोपड़ा ने भाला फेंका तो उन्होंने पीछे मुड़कर एक बार दिखा भी नहीं.

Credit: insta/neeraj____chopra

नीरज के गोल्ड

    बता दें कि नीरज चोपड़ा इस चैम्पियनशिप से पहले ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग के चैंपियन बन चुके हैं.

Credit: insta/neeraj____chopra

दो और खिलाड़ी

    नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर जेना भी थे.

Credit: insta/neeraj____chopra

पांचवें और छठे स्थान

    किशोर 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर और डीपी मनु 84.14 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे.

Credit: insta/neeraj____chopra

View More Web Stories