समुद्र में MS Dhoni की मस्ती, किसके साथ घूम रहे थाईलैंड?
India Daily Live
2024/11/09 14:45:03 IST
आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. एक बार फिर एमएस धोनी एक्शन में दिखने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है.
Credit: Twitterछुट्टियां मना रहे धोनी
आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं.
Credit: Twitterपरिवार के साथ मस्ती
महेंद्र सिंह धोनी को थाईलैंड में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते देखा गया है.
Credit: Twitterबेटी ने शेयर किए फोटोज-वीडियो
धोनी की बेटी जीवा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर थाईलैंड में समुद्र तट पर अपने परिवार की छुट्टियों की फोटोज-वीडियो शेयर किए.
Credit: Twitterसमुद्र की लहरों में धोनी
धोनी अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी के साथ थाईलैंड के फुकेट में समुद्र तट का आनंद लेते हुए नजर आए.
Credit: Twitterजीवा के साथ दिखे धोनी
11 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी समुद्र की लहरों का लुफ्त उठा रहे हैं और उनके पीछे बेटी जीवा जा रही हैं.
Credit: Twitterdhonioii
जीवा धोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में सनसेट की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. उनके ये फोटोज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फिर एक्शन में आएंगे नजर
एमएस धोनी को आखिरी बार मई में आईपीएल 2024 के दौरान मैदान पर एक्शन में देखा गया था. वह एक बार फिर फैंस के लिए आईपीएल में खेलने उतरेंगे.
Credit: Twitterअनकैप्ड प्लेयर बने धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अगले सीजन के लिए बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है. जिसके लिए सीएसके ने सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं.
Credit: Twitter