WTC के 5 हीरो, जिन्होंने ठोके सबसे ज्यादा रन
India Daily Live
2024/08/22 11:14:39 IST
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 2019 में हुआ था, इस ओपन टूर्नामेंट के 2 सीजन हो चुके हैं. यह तीसरा सीजन है, जिसका फाइनल 2025 में होगा.
Credit: Twitterकौन बना चैंपियन
सबसे पहले न्यूजीलैंड ने इस चैंपियनशिप का फाइनल जीता था, फिर इंग्लैंड ने इसे अपने नाम किया. दोनों बार फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
2019 में शुरू हई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5 खिलाड़ियों ने रनों की बारिश की है, जानिए इनके बारे में...
Credit: Twitter1. जो रूट
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 56 मैचों की 100 पारियों में 4598 रन बनाए हैं. उनके आसपास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.
Credit: Twitter2. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने 45 मैचों की 82 पारियों में 3904 रन बनाए हैं. वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
Credit: Twitter3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने 54 मैचों की 78 पारियों में 50.52 की औसत से 3486 रन किए हैं.
Credit: Twitter4. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के इस कप्तान ने 48 मैचों की 88 पारियों में 37.81 की औसत से 3101 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 176 रन है.
Credit: Twitter5. उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने 32 मैचों की 60 पारियों में 2686 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.
Credit: Twitter