WTC के 5 हीरो, जिन्होंने ठोके सबसे ज्यादा रन


India Daily Live
2024/08/22 11:14:39 IST

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 2019 में हुआ था, इस ओपन टूर्नामेंट के 2 सीजन हो चुके हैं. यह तीसरा सीजन है, जिसका फाइनल 2025 में होगा.

Credit: Twitter

कौन बना चैंपियन

    सबसे पहले न्यूजीलैंड ने इस चैंपियनशिप का फाइनल जीता था, फिर इंग्लैंड ने इसे अपने नाम किया. दोनों बार फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली.

Credit: Twitter

टॉप 5 बैटर

    2019 में शुरू हई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5 खिलाड़ियों ने रनों की बारिश की है, जानिए इनके बारे में...

Credit: Twitter

1. जो रूट

    इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 56 मैचों की 100 पारियों में 4598 रन बनाए हैं. उनके आसपास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.

Credit: Twitter

2. मार्नस लाबुशेन

    ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने 45 मैचों की 82 पारियों में 3904 रन बनाए हैं. वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

Credit: Twitter

3. स्टीव स्मिथ

    ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने 54 मैचों की 78 पारियों में 50.52 की औसत से 3486 रन किए हैं.

Credit: Twitter

4. बेन स्टोक्स

    इंग्लैंड के इस कप्तान ने 48 मैचों की 88 पारियों में 37.81 की औसत से 3101 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 176 रन है.

Credit: Twitter

5. उस्मान ख्वाजा

    ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने 32 मैचों की 60 पारियों में 2686 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter
More Stories