Test में इन 5 बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा दोहरे शतक
India Daily Live
2024/09/15 14:51:32 IST
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. इतने सालों में कई खिलाड़ी आए और रनों की बारिश की.
Credit: Twitterदोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाना खास होता है, वहीं दोहरा शतक जमाना अद्भुत माना जाता है.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
हम आपके लिए उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक ठोके हैं.
Credit: Twitter1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खेले. इस दौरान 12 दोहरे शतक जमाए. उनके नाम 80 टेस्ट पारियों में 6996 रन दर्ज हैं.
Credit: Twitter2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में 11 दोहरे शतक जमाए हैं. उनके नाम 134 टेस्ट की 233 पारियों में 12400 रन दर्ज हैं.
Credit: Twitter3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
बाएं हाथ के इस दिग्गज बैटर ने टेस्ट करियर में 9 डबल सेंचुरी बनाई हैं. 131 टेस्ट की 232 पारियों में उन्होंने 11953 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter4. वैली हैमंड (इंग्लैंड)
इस इंग्लिश बैटर ने 85 टेस्ट की 140 पारियों में 7 दोहरे शतक जमाए थे, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7249 रन किए हैं.
Credit: Twitter5. विराट कोहली (भारत)
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर विराट हैं, जो 113 टेस्ट की 191 पारियों में 7 दोहरे शतक ठोक चुके हैं. उनके नाम 8848 रन भी दर्ज हैं.
Credit: Twitter