'जय श्री राम', शमी के इस बयान पर फिदा हुए फैंस


Bhoopendra Rai
2024/02/09 12:35:32 IST

टेस्ट सीरीज

    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहमम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली.

Credit: Twitter

मोहम्मद शमी

    भले ही शमी मैदान पर ना हों, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहते हैं. अब वे अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Credit: Twitter

राम मंदिर और जय श्रीराम

    एक इंटरव्यू में शमी ने राम मंदिर और जय श्रीराम को लेकर अपनी रखी. साथ ही कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमानों को कोई दिक्कत नहीं है.

Credit: Twitter

मुसलमान डरा हुआ है?

    मुसलमान डरा हुआ है? सवाल पर शमी ने कुछ लो लोग दंगा फसाद चाहते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी सामने आती रहती हैं.'

Credit: Twitter

अपने गांव का उदाहरण दिया

    शमी ने अपने गांव में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का उदाहरण देते हुए बताया कि सभी बहुत अच्छे से मिलकर रहते हैं. वहां लोग एक दूसरे के त्यौहारों में जाते हैं.

Credit: Twitter

हमें होली में इनवाइट किया जाता है

    शमी ने बताया कि मेरे गांव में जब होली आती है तो हमें इनवाइट किया जाता है. हम उनके घर खाना भी खाते हैं, वो हमारे त्यौहारों में भी शामिल होते हैं.

Credit: Twitter

सबकी सोच अलग-अलग

    अब बातें बनने को तो हमारे ऊपर भी बन जाती हैं कि हम मैच क्यों हार गए. गेंद व्हाइड क्यों डाल दी. इन चीजों का जवाब आप नहीं दे सकते, क्योंकि हर किसी की सोच अलग है.'

Credit: Twitter

मुझे कोई आपत्ति नहीं

    मोहम्मद शमी ने कहा 'हर धर्म में आप 4-5 लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं. मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है. जैसे सजदे वाली बात आई थी.

Credit: Twitter

हजार बार बोले जय श्रीराम

    'अगर आज आपका मंदिर बन रहा है तो जय श्री राम कहने में किसी को क्या दिक्कत है. हजार बार बोलो न, आप हजार बार बोलो.'

Credit: Twitter

मुझे जो करना है कर सकता हूं

    'अगर मुझे अल्लाह उ अकबर बोलना है तो मैं एक हजार बार बोलूंगा क्या ही फर्क पड़ रहा है. इससे किसी का कुछ जाता नहीं है कुछ आता नहीं है, लेकिन जो गेम खेलता है वो खेल सकता है.'

Credit: Twitter

मैं इन चीजों को माइंड नहीं करता

    सोशल मीडिया पर टारगेट किए जाने को लेकर शमी ने कहा मैं इन चीजों को माइंड नहीं करता. मैं अच्छा करने पर विलीव करता है. मैं अच्छा करता हूं तभी यहां बैठा हूं.'

Credit: Twitter

विश्व कप 2023 में दिखाया था जलवा

    यूपी के अमरोहा से आने वाले शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 शिकार किए थे.

Credit: Twitter
More Stories