6 6 6 6 6 6 6 6 6: 39 साल की उम्र में Irfan Pathan का हल्लाबोल, 19 गेंद पर ठोक डाले 65 रन
पहला मैच
इस लीग का पहला मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें भीलवाड़ा टीम के बीच खेला गया.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
20 ओवरों 229 रनों का टारगेट
पहले मैच में इंडिया कैपिटल्स ने बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर बोर्ड पर 228 रन लगाए थे.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
3 विकेट से जीती भीलवाड़ा किंग्स
229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा ने इरफान की 65 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट से मैच जीत लिया.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
कप्तानों के बल्ले से निकले रन
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने 35 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं भीलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान ने 19 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
छठवें नंबर पर इरफान का जादू
इरफान पठान अपनी टीम के लिए छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने आते ही तबाही मचाई और मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने 9 छक्के और एक चौका लगाया.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
सोलोमन मीर ने दिया 70 रनों का योगदान
229 रनों के टारगेट को इरफान पठान की टीम ने 19.2 ओवरों में हासिल कर लिया. उनके अलावा सोलोमन मीर ने 70 रनों की पारी खेली.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
कहां खेला गया मैच
लीजेंड लीग का पहला मुकाबला रांची के जेएसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
View More Web Stories