न्यूजीलैंड के खिलाफ, कोहली का है धमाकेदार प्रदर्शन


2023/11/14 18:03:19 IST

India New Zealand

    दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धर्मशाला में हराया था.

Credit: ________________________

Kohli Played an Inning of 95 Runs

    इस मैच में विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेल कर भारत को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया था.

Credit: ________________________

Best Score

    न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 154 रन हैं.

Credit: ________________________

Most Run Scoring Batsman

    इस विश्वकप सीरीज में विराट कोहली 593 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Credit: ________________________

2 Centuries and 5 Half-centuries

    इस सीरीज में विराट के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं.

Credit: ________________________

Sachin Tendulkar

    न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

Credit: ________________________

Kohli is Number Two

    सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैचों में 5 शतक से साथ 1750 रन बनाए हैं. वहीं विराट ने 30 मैचों में 5 शतक के साथ 1542 रन बनाए हैं.

Credit: ________________________

Virender Sehwag Third

    वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के मामलें में 23 मैचों में 6 शतक के साथ 1157 रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग तीसरे और 1118 रन बनाकर अजहरुद्दीन चौथे नंबर पर हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories