जानें कौन है स्टेडियम में घुसने वाला फिलिस्तीन समर्थक, जिसने किंग कोहली को पकड़ा
Antriksh Singh
2023/11/20 11:36:16 IST
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 240 रन बनाए.
मगर भारतीय पारी के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली.
इसी दौरान एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक मैदान के अंदर घुस गया और विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.
उस युवक ने फिलिस्तीन के झंडे वाला मास्क पहना हुआ था. वह भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुसा था. बाद में वह फिलिस्तीन को सपोर्ट करने वाली टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुस आया.
उस युवक का नाम वेन जॉनसन बताया जा रहा है. उसने खुद को ऑस्ट्रेलियन नागरिक बताया है.
उसके पासपोर्ट से भी खुलासा हो गया है. उसने पुलिस को बताया कि वह विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुसा था.
इससे पहले कोलकाता में हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भी 3 से 4 लड़कों को फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए देखा गया था.