फ्रीडम मिलने पर IPL में तबाही मचाएंगे राहुल, खुद तोड़ी चुप्पी
India Daily Live
2024/11/11 22:13:20 IST
केएल राहुल को उम्मीद
केएल राहुल को उम्मीद है कि IPL 2025 उनके लिए बदलाव का मौका बनेगा.
Credit: Social MediaT20I में करेंगे वापसी
राहुल का लक्ष्य है कि वो इस सीजन से T20I टीम में वापसी करेंगे.
Credit: Social Media2022 से बाहर चल रहे हैं राहुल
2022 के बाद से राहुल T20I में भारतीय टीम से बाहर हैं.
Credit: Social MediaLSG की कप्तानी
उन्होंने IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स की तीन साल तक कप्तानी की.
Credit: Social Mediaराहुल को नहीं किया रिटेन
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया.
Credit: Social Mediaनई टीम की खोज में राहुल
आगामी मेगा ऑक्शन में राहुल एक नई टीम खोज रहे हैं.
Credit: Social Mediaनई शुरुआत करना चाहते हैं राहुल
राहुल ने कहा, "मैं एक नई शुरुआत चाहता हूं, जहां मुझे फ्रीडम मिले."
Credit: Social MediaBGT में दिखेंगे राहुल
राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखेंगे.
Credit: Social Mediaपक्की करना चाहते हैं जगह
केएल राहुल टीम इंडिया में फिर से अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं.