IPL 2025: नीलामी में बिके UP के यह 8 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
Bhoopendra Rai
2024/11/27 12:08:03 IST
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें यूपी के 25 में से 8 खिलाड़ी बिके.
Credit: Twitter25 में से 17 अनसोल्ड
नीलामी में यूपी के कुल 25 खिलाड़ी उतरते थे. इनमें से सिर्फ 8 बिके, जबकि 17 अनसोल्ड रह गए.
Credit: Twitter8 खिलाड़ी बिके
सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्हें आरसीबी ने 10.75 करोड़ की कीमत पर खरीदा है. आइए बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखते हैं.
Credit: Twitter1. भुवनेश्वर कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Credit: Twitter2. नीतीश राणा
राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है.
Credit: Twitter3. समीर रिजवी
दिल्ली की टीम ने 75 लाख में अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitter4. जीशान अंसारी
इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख में खरीदा.
Credit: Twitter5. आर्यन जुयाल
लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitter6. विप्रराज निगम
इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख में खरीदा.
Credit: Twitter7. अभिनंदन सिंह
इस प्लेयर को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.
Credit: Twitter8. स्वास्तिक चिकारा
इस प्लेयर को भी RCB ने 30 लाख में जोड़ा है.
Credit: Twitter