IPL 2024: KKR के खिलाफ ग्रीन जर्सी में दिखेगी RCB, जानें वजह
India Daily Live
2024/04/19 09:23:55 IST
IPL 2024
IPL 2024 में RCB को अपना अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ 21 अप्रैल को खेलना है.
Credit: TwitterRCB का नया अंदाज
इस मैच में RCB नए अंदाज में दिखेगी, वो ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरने वाली है.
Credit: Twitterहर सीजन
साल 2011 से ही RCB हर एक सीजन के एक मैच में अपने होम ग्राउंड पर हरी जर्सी पहनकर उतरती है.
Credit: Twitterक्या है उद्देश्य
RCB फैंस के बीच स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए अपने ऐसा करती है.
Credit: TwitterGo Green मुहिम
RCB हरे रंग की जर्सी पहनकर Go Green मुहिम को सपोर्ट करती है., वे पौधे लगाकर हरियली को बढ़ाने की अपील करती है.
Credit: Twitterफैंस कर रहे पसंद
टीम की नई जर्सी काफी आकर्षक है, जिसमें हरे और नीले रंग का यूज किया गया है, फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Twitterप्रदर्शन
आईपीएल 2024 में टीम 7 में से 6 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है.
Credit: Twitter