कारों का शानदार कलेक्शन और भारतीय पत्नी...जानें कितना कमाते मैक्सवेल
Gyanendra Sharma
2023/11/08 12:27:22 IST
35 साल के मैक्सवेल ने 201 रन की नाबाद पारी खेली. पीठ में दर्द की शिकायत के साथ हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी झेली लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर दम लिया.
कमाई
ग्लेन मैक्सवेल सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर कमाई इंडियन प्रीमियर लीग से आती है.
वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, आईपीएल, विज्ञापनों, निवेश और प्रॉपर्टी से भी कमाई करते हैं.
कुल नेटवर्थ
साल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल की कुल नेटवर्थ भारतीय मुद्रा में करीब 98 करोड़ रुपये है.
मालिक आय की बात करें तो मैक्सवेल हर महीने करीब 1.50 करोड़ कमाते हैं.
मैच फीस
मैक्सवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से प्रति वनडे मैच फीस 8.5 लाख रुपये, टी20 5.6 लाख और प्रति टेस्ट 11 लाख रुपये मैच फीस भी मिलती है.
कार के शौकीन
मैक्सवेल कारों के शौकीन हैं. उनके पास मस्टैंग कार है, जिसकी कीमत 1 करोड़ है.
साथ ही, मैक्सी बीएमडब्ल्यू के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. साथ ही, उनके पास सी क्लास की मर्सिडीज बेंज भी है.
भारत के गहरा कनेक्शन
मैक्सवेल का भारत के गहरा कनेक्शन है. उनकी पत्नी विनी रमन भारतीय मूल की हैं. दोनों ने 2022 में शादी की.