भारतीय क्रिकटरों के बच्चों के नाम हैं बेहद यूनीक, जानें उनके मतलब


2023/11/17 15:28:45 IST

    युवराज और हेजल ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच रखा है. ओरियन का मतलब नक्षत्र होता है. ओरियन का जन्म 2022 में हुआ था.

Credit: _____________________

    महेंद्र सिंह धोनी की बेटी का नाम जीवा है. जीवा अपने पापा की तरह ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. जीव का मतलब चमक, प्रतिभा होता है.

Credit: _____________________

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना एक बेटी और एक बेटे के पिता है. रैना के दोनों ही बच्चों के नाम बेहद यूनिक हैं. रैना की बेटी का नाम ग्रेसिया जिसका मतलब शालिन और बेटे क नाम रियो जिसका मतलब नदी होता है.

Credit: _____________________

    टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर धवन है. जोरावर का अर्थ बहादूर है. हलांकि जोरावर शिखर धवन के तलाक के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहता हैं.

Credit: _____________________

    भारतीय स्पिन दिग्गज हरभजन सिंह ने अपनी बेटी को हिनाया हीर प्लाहा नाम दिया है. हिनाया का मतलब- चमक, उज्जवल, सुंदर, है. उनके बेटे का नाम जोवर है जिसका मतलब यौवन होता है.

Credit: _____________________

    टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपने बेटे को अगस्त्य नाम दिया है, जिसका अर्थ होता है- स्थिर करने वाला, रोकने वाला.

Credit: _____________________

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा है जिसका मतलब होता है आकर्षक और सुंदर.

Credit: _____________________

View More Web Stories