टीम इंडिया ने हार को भूलाकर धांसू अंदाज में मनाया संजू का बर्थडे


Anubhaw Mani Tripathi
2024/11/12 20:17:22 IST

मनाया गया 30वां जन्मदिन

    11 नवंबर को भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन का 30वां जन्मदिन मनाया गया.

Credit: Credit: X

सीरीज 1-1 से बराबर है

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर है, तीसरा मैच निर्णायक हो सकता है.

Credit: Credit: X

पहला टी20 मैच 61 रन से जीता

    किंग्समीड, डरबन में भारत ने पहला टी20 मैच 61 रन से जीता.

Credit: Credit: X

शानदार 107 रन बनाए

    सैमसन ने पहले मैच में शानदार 107 रन बनाए.

Credit: Credit: X

अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता

    सेंट जॉर्ज पार्क, गक्बरहा में दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता.

Credit: Credit: X

सोशल मीडिया पर शेयर किया

    BCCI ने सैमसन के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Credit: Credit: X

मस्ती करते नजर आ रहे खिलाड़ी

    इसमें सभी खिलाड़ी सैमसन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Credit: Credit: X
More Stories