ऐसा करते ही साउथ अफ्रीका को पछाड़ देगी Team India
India Daily Live
2024/09/24 07:27:43 IST
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा.
Credit: Twitterटीम इंडिया
टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है.
Credit: Twitter179 मुकाबले जीते
भारत ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीते हैं, वहीं अफ्रीका ने भी इतने ही टेस्ट में विजय हासिल की है.
Credit: Twitterटॉप 5 टीमें
अब कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली चौथी टीम बन जाएगी. देखिए टॉप 5 टीमें
Credit: Twitter1. ऑस्ट्रेलिया
866 मैचों में 414 जीते और 232 हारे. 218 मैच ड्रा रहे, जबकि 2 मैच टाई भी हुए.
Credit: Twitter2. इंग्लैंड
1077 मैचों में 397 जीते और 325 हारे. इतना ही नहीं इनमें से 355 मैच ड्रा रहे.
Credit: Twitter3. वेस्टइंडीज
इतिहास में अब तक 580 मैचों में से 183 जीते और 214 हारे. 182 मैच ड्रा रहे, जबकि एक टाई हुआ.
Credit: Twitter4. साउथ अफ्रीका
66 मैचों में 179 जीते और 161 हारे. इस टीम ने अब तक 126 ड्रा खेले.
Credit: Twitter5. भारत
इतिहास में कुल 580 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 179 जीते और 178 हारे. 222 मैच ड्रा रहे. एक टाई हुआ.
Credit: Twitter