IND vs AUS: पर्थ की पिच से किसे मिलेगा फायदा? जान लीजिए
India Daily Live
2024/11/20 12:54:37 IST
पर्थ टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
Credit: Twitterपिच रिपोर्ट
ऑप्टस स्टेडियम की पहली झलकी सामने आई तो पिच रिपोर्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि यहां किसे मदद मिलेगी.
Credit: Twitterपिच पर घास
पर्थ स्टेडियम की पिच को देखकर बैटर्स बिलकुल भी खुश नहीं होंगे, क्योंकि पिच घास से भरी हुई है.
Credit: Twitterतेज गेंदबाजों को मदद
पर्थ की पिच पर लगातार पानी दिया जा है, इसलिए वो ग्रीन दिख रही है. बताया जा रहा है कि यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
Credit: Twitterउछाल मिलेगा
पिच को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां बहुत ज्यादा सीम मूवमेंट, गति और उछाल की अपेक्षा की जा सकती है.
Credit: Twitterनए स्टेडियम में मैच
पर्थ ऐतिहासिक रूप से अपनी खतरनाक पिच के लिए मशहूर रहा है, लेकिन उसका सारा क्रेडिट WACA स्टेडियम को दिया जाता है, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम ने मुकाबला होना है.
Credit: Twitterकिसकी होगी मौज?
पिच पर घास मौजूद है. इसलिए यह तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है.
Credit: Twitterभारत लगाएगा जीत की हैट्रिक?
भारत ने अपने पिछले दो टेस्ट दौरों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी, इसलिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
Credit: Twitterरोहित-गिल बाहर
पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की कमी खलने वाली है, क्योंकि वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद स्वदेश में ही ठहरे हुए हैं, जबकि शुभमन गिल चोटिल हो चुके हैं.
Credit: Twitter