IND vs AUS: जानें क्यों 20 साल पुरानी ऑस्ट्रेलिया जैसा खेल रहा है भारत


2023/11/19 04:28:36 IST

    गिलक्रिस्ट ने उस समय जो तूफानी शुरुआत कंगारूओं को दी थी, वो इस बार भारत को रोहित शर्मा दे रहे हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    20 साल पहले के रिकी पोंटिंग ने भी तब वही काम किया था जो इस बार विराट कोहली कर रहे हैं. पोंटिंग तब अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के सर्वोच्च स्कोरर थे.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    तब डेमियन मार्टिन, माइकल बेवन और डेरेन लेहमान मिडिल ऑर्डर संभाला था. मार्टिन और बेवन का औसत 50 या उसके पार था तो अय्यर और राहुल के औसत 75 पार हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    तब ग्लैन मैक्ग्रा जिस प्रतिष्ठा के साथ शानदार बॉलिंग कर रहे थे अब जसप्रीत बुमराह ठीक वही भूमिका निभा रहे हैं. मैक्ग्रा ने तब 21 विकेट लिए थे. अब बुमराह 18 विकेट ले चुके हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    ब्रेट ली वाली तूफानी भूमिका इस बार मोहम्मद शमी निभा रहे हैं. शमी ने 23 विकेट ले लिए हैं और ली ने तब 22 विकेट लिए थे.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    2003 में बाएं हाथ के चाइनामैन ब्रैड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 विकेट लिए थे और भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव भी अब तक 15 विकेट ले चुके हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    सीम बॉलिंग ऑलराउंडर एंडी बिचेल और इस वक्त स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के परफॉरमेंस का इफेक्ट एक जैसा है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    बिचेल ने 2003 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लेने के अलावा 117 के औसत से 117 ही रन बनाए थे. जडेजा भी 16 ही विकेट ले चुके हैं और उन्होंने बैटिंग में 55.50 के औसत से 111 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

View More Web Stories