कितने करोड़ के मालिक हैं संजू सैमसन? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई


India Daily Live
2024/07/30 08:39:24 IST

संजू सैमसन

    संजू सैमसन श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा हैं, उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका मला, लेकिन वो बिना खाता खोले आउट हो गए.

Credit: Twitter

कभी अंदर कभी बाहर

    संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले, वे भी अंदर तो कभी बाहर होते रहे.

Credit: Twitter

लग्जरी लाइफ

    संजू सैमसन भले ही टीम इंडिया का रेगुलर हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने तगड़ी कमाई की है, वो लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Credit: Twitter

कितने करोड़ के मालिक हैं?

    संजू सैमसन का जन्म 1994 में केरल के पुल्लुविला में हुआ था, उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 82 करोड़ है.

Credit: Twitter

BCCI से मिलते हैं 1 करोड़

    संजू सैमसन भारतीय टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट से 1 करोड़ रुपए सालाना कमाते है. वहीं आईपीएल में साल के 14 करोड़ मिलते हैं.

Credit: Twitter

आईपीएल से 14 करोड़ हर साल

    आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ की रकम में रिटेन किया था. वो पिछले कई सालों ने से इस टीम का हिस्सा हैं.

Credit: Twitter

कहां-कहां से कमाते हैं

    संजू सैमसन आईपीएल, विज्ञापन से कमाई करते हैं. कई शहरों में उनकी प्रॉपर्टी है. वो एक एड के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

Credit: Twitter

इन कंपनियों से जुड़े हैं

    संजू सैमसन कई बड़ी कंपनियों से जुड़े हुए हैं. जिनमें कूकाबुरा, जीलेट गार्ड, भारत पे, माई फैब-11 तमाम कई ब्रांड्स शामिल हैं.

Credit: Twitter

आलीशान घर

    संजू सैमसन का केरल के विजहिनजम में आलीशान घर है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं.

Credit: Twitter

कार कलेक्शन

    संजू सैमसन के पास 66 लाख रुपए की ऑडी A6, BMW 5 सीरीज, 60 लाख की मर्सिडीज बेंज सी क्लास और 1.64 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स गाड़ी है.

Credit: Twitter
More Stories