IND VS NZ : सचिन का रिकॉर्ड तोड़ 'नतमस्तक' हुए कोहली, 'भगवान' का रिएक्शन हो रहा वायरल
Gyanendra Tiwari
2023/11/15 17:32:42 IST
विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाए हैं.
इससे पहले सचिन के नाम वनडे में 49 शतक थे. विराट के इस उपलब्धि पर पूरा देश खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक हुए.
सचिन ने विराट के नतमस्तक होने वाले अभिवादन को स्वीकार करते हुए तालियों के साथ सेलिब्रेट किया.
भारतीय क्रिकेट के लिए ये भावुक पल है. विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गए हैं.
जैसे ही विराट ने शतक लगाए पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम उठा. क्रिकेट जगत में यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है.