IND VS NZ: रिटायर्ड हर्ट या रिटायर्ड आउट क्या हुए शुभमन गिल? जानें दोनों में अंतर
इस मैच में भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
Credit: _____________________
अब सवाल उठ रहा है कि क्या शुभमन गिल दोबारा खेलने आएंगे या नहीं. अनफिट होने के चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.
Credit: _____________________
क्योंकि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन होती है. इसलिए बहुत लोगों के मन में सवाल है.
Credit: _____________________
रिटायर्ड हर्ट हुआ बल्लेबाज बैटिंग करने आ सकता है. जब बल्लेबाज चोटिल हो जाता है या फिर अनफिट होता है तो वह मैदान छोड़कर जा सकता है.
Credit: _____________________
वहीं,एक बल्लेबाज रिटायर्ड आउट तब होता है जब वह खुद या टीम का कप्तान उसे आउट करने का फैसला करता है.
Credit: _____________________
रिटायर्ड आउट में बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता है, जबकि रिटायर्ड हर्ट में बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकता है.
Credit: _____________________
इसका मतलब ये है कि विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल क्रीज पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Credit: _____________________
View More Web Stories