IND VS NZ: रिटायर्ड हर्ट या रिटायर्ड आउट क्या हुए शुभमन गिल? जानें दोनों में अंतर


2023/11/15 17:06:57 IST

    इस मैच में भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

Credit: _____________________

    अब सवाल उठ रहा है कि क्या शुभमन गिल दोबारा खेलने आएंगे या नहीं. अनफिट होने के चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. 

Credit: _____________________

    क्योंकि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन होती है. इसलिए बहुत लोगों के मन में सवाल है.

Credit: _____________________

    रिटायर्ड हर्ट हुआ बल्लेबाज बैटिंग करने आ सकता है. जब बल्लेबाज चोटिल हो जाता है या फिर अनफिट होता है तो वह मैदान छोड़कर जा सकता है. 

Credit: _____________________

    वहीं,एक बल्लेबाज रिटायर्ड आउट तब होता है जब वह खुद या टीम का कप्तान उसे आउट करने का फैसला करता है.

Credit: _____________________

    रिटायर्ड आउट में बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता है, जबकि रिटायर्ड हर्ट में बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकता है.

Credit: _____________________

    इसका मतलब ये है कि विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल क्रीज पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

Credit: _____________________

View More Web Stories