IND vs NZ: विराट के बाद शमी की सुनामी, वानखेड़े में आया रिकॉर्ड्स की बाढ़


2023/11/16 08:25:07 IST

सचिन से आगे विराट

    विराट कोहली ने मुंबई में सचिन के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली ने 117 रनों की पारी खेली.

Credit: ____________________________________

    इसके साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में 673 रन से आगे निकल चुके हैं. कोहली के 711 रन हो चुके हैं.

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

    33 - इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019 32 - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 31 - न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015 क्वार्टरफाइनल 31 - साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर

    771 - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 754 - साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023 724 - भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल

Credit: ____________________________________

किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

    11 - ऑस्ट्रेलिया (2003) 11 - ऑस्ट्रेलिया (2007) 10* - भारत (2023) 9 - भारत (2003)

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड

    25 - ऑस्ट्रेलिया (1999-2011) 11 - भारत (2011-2015) 10* - भारत (2023) 9 - वेस्टइंडीज (1975-1979)

Credit: ____________________________________

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

    28 - रोहित शर्मा (2023) 26 - क्रिस गेल (2015) 24 - श्रेयस अय्यर (2023 22 - ग्लेन मैक्सवेल (2023)

Credit: ____________________________________

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी

    7/57 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप 6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014 6/12 - अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993 6/19 - जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल, 2022

Credit: ____________________________________

एक वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट का रिकॉर्ड

    2 - मिचेल स्टार्क vs न्यूजीलैंड 2 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    4 - मोहम्मद शमी 3 - मिचेल स्टार्क शमी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 बार पांच विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं.

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

    19 vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल 18 vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007

Credit: ____________________________________

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

    8 - श्रेयस अय्यर vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 7 - सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999

Credit: ____________________________________

View More Web Stories