कोहली से लेकर धोनी तक...इन क्रिकेटर्स ने इन बॉलीवुड हसीनाओं को किया डेट


2023/11/19 11:04:19 IST

महेंद्र सिंह धोनी - दीपिका पादुकोण

    भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण भी एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि धोनी ने 2007 में दीपिका पादुकोण को डेट किया था.

Credit: ______________________________

युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

     ऐसी अफवाह थी कि एमएस धोनी से ब्रेकअप के बाद दीपिका ने युवराज को डेट करना शुरू कर दिया था. सुनने में आया है कि युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई थी.

Credit: ______________________________

विराट कोहली और इजाबेल लीटे

    अनुष्का शर्मा से मिलने से पहले विराट ने कई लड़कियों को डेट किया था. जिस बात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह थी विराट और इजाबेल लेइट के बीच डेटिंग की अफवाह.

Credit: ______________________________

हार्दिक पंड्या और परिणीति चोपड़ा

    मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि हार्दिक पांड्या और परिणीति चोपड़ा ने एक दूसरे को लगभग दो साल के लिए डेट किया है और किसी को इस रिश्ते की कानों-कान खबर नहीं हुई है.

Credit: ______________________________

रोहित शर्मा और सोफिया हयात

    इस जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया हयात ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को बताया था कि वो रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं.

Credit: ______________________________

श्रीसंत और रिया सेन

    श्रीसंत और रिया सेन दोनों के बारे में काफी समय पहले डेटिंग की अफवाहें थीं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था. रिया सेन को स्टैंड से श्रीसंत के लिए चीयर करते हुए देखा गया है.

Credit: ______________________________

सौरव गांगुली और नगमा

    90 के दशक के दौरान सौरव गांगुली और नगमा की डेटिंग की अफवाहें भारी चर्चा में थीं. हालांकि नगमा ने सार्वजनिक रूप से यह खुलासा करने से नहीं कतराती थीं कि दोनों के बीच कुछ था.

Credit: ______________________________

जहीर खान और ईशा शरवानी

    जहीर खान और अभिनेत्री ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. इस जोड़े को पार्टियों, कार्यक्रमों और क्रिकेट मैचों में एक साथ देखा जाता था.

Credit: ______________________________

केएल राहुल और सोनल चौहान

    मई 2019 में इस तरह की खबर भी आई थी कि राहुल का बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान से अफेयर चल रहा है. सोनल से राहुल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह काफी अच्छे क्रिकेटर हैं.

Credit: ______________________________

जसप्रीत और अनुपमा

    जसप्रीत और अनुपमा के बीच डेटिंग की अफवाह रही हैं. एक समय तो ऐसा था जब माना जा रहा था कि बुमराह और अनुपमा शादी करने वाले हैं.

Credit: ______________________________

View More Web Stories