दाढ़ी हटी तो आई मैच विनिंग परफॉर्मेंस, अब हेयरस्टाइल बदलने से क्या खिताब दिलाएंगे अय्यर


2023/11/19 06:34:31 IST

    मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल से पहले एक नया हेयरस्टाइल अपनाया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    कैमरे के सामने पोज देते हुए दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अपने नए स्टाइल में शानदार लग रहे हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    इससे पहले उन्होंने अपनी दाढ़ी हटवाई थी और मैच विनिंग परफॉरमेंस आई थी.श्रेयस अय्यर चल रहे विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    अय्यर से नए लुक के बाद एक और दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीदें हैं. वे भारतीय टीम के लिए मध्य क्रम में एक अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    अय्यर ने सिर्फ 10 मैचों में 75.14 की औसत से 526 रन बनाए हैं. उन्होंने विश्व कप में तीन अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    हालांकि, विश्व कप की शुरुआत में ऐसा नहीं था. पर इसके बाद अय्यर का समय आ चुका है और वे छा चुके हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    श्रेयस अय्यर ने खराब दौर में उनके समर्थन के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी श्रेय दिया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

View More Web Stories