दाढ़ी हटी तो आई मैच विनिंग परफॉर्मेंस, अब हेयरस्टाइल बदलने से क्या खिताब दिलाएंगे अय्यर
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल से पहले एक नया हेयरस्टाइल अपनाया है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
कैमरे के सामने पोज देते हुए दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अपने नए स्टाइल में शानदार लग रहे हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
इससे पहले उन्होंने अपनी दाढ़ी हटवाई थी और मैच विनिंग परफॉरमेंस आई थी.श्रेयस अय्यर चल रहे विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
अय्यर से नए लुक के बाद एक और दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीदें हैं. वे भारतीय टीम के लिए मध्य क्रम में एक अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
अय्यर ने सिर्फ 10 मैचों में 75.14 की औसत से 526 रन बनाए हैं. उन्होंने विश्व कप में तीन अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
हालांकि, विश्व कप की शुरुआत में ऐसा नहीं था. पर इसके बाद अय्यर का समय आ चुका है और वे छा चुके हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
श्रेयस अय्यर ने खराब दौर में उनके समर्थन के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी श्रेय दिया है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
View More Web Stories