बुमराह ने पर्थ में बरसाई आग, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
Gyanendra Sharma
2024/11/22 15:38:35 IST
पर्थ टेस्ट
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने गेंदबाजों ने कोहराम मचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बिखर गई है.
Credit: Social Mediaबुमराह की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की गेंद आग उगल रही है. उन्होंने 4 बैटर को निपटा दिया है.
Credit: Social Mediaबना दिया रिकॉर्ड
इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया जिसे दुनिया का हर तेज गेंदबाज अपना आदर्श मानता है.
Credit: Social Mediaग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा
जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा दिया है. बुमराह पिछले 24 सालों में सबसे बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Credit: Social Mediaबॉलिंग एवरेट
साल 2000 के बाद से जिन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं उनमें बुमराह का बॉलिंग एवरेट 20.3 हो गया है.
Credit: Social Media20.3 गेंद में विकेट
वो हर 20.3 गेंद में विकेट ले रहे हैं. ग्लेन मैक्ग्रा का ये आंकड़ा 20.8 था.
Credit: Social Media150 पर सिमट गई टीम
पर्थ में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 150 पर सिमट गई.
Credit: Social Media