IND VS AUS: भारत के विश्व कप जीतने पर इस कंपनी के CEO बाटेंगे 100 करोड़ रुपए
विश्व कप के इस फाइनल मुकाबले को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इतना उत्साहित की भारत एक युवा एंटरप्रेन्योर और कंपनी के CEO ने 100 करोड़ रुपए बांटने का एलान तक कर दिया है.
Credit: ________________________
जी हां AstroTalk कंपनी के फाउंडर और CEO पुनीत गुप्ता ने कहा है कि अगर INDIA World Cup जीतती है तो वह 100 करोड़ रुपए बांटेंगे.
Credit: ________________________
उन्होने यह बात प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंकडिन पर लिखी है.
Credit: ________________________
पुनीत गुप्ता ने लिखा कि 2011 के विश्व कप में जब भारत विजेता बना था तब वो कॉलेज में थे.
Credit: ________________________
उन्होंने कहा कि उन्होंने फैसला किया है अगर भारत जीतता है तो वह 100 करोड़ रुपए अपने AstroTalk यूजर्स को बाटेंगे.
Credit: ________________________
आप सोच सकते हैं कि भारत के लोग इस विश्व कप को लेकर कितना उत्साहित हैं.
Credit: ________________________
आपको बता दें कि भारत अगर विश्व कप जीतता है तो उसकी यह विश्व कप की तीसरी ट्रॉफी होगी.
Credit: ________________________
क्या आप भी इस फाइनल मुकाबले को लेकर इसी तरह उत्साहित हैं?
Credit: ________________________
View More Web Stories