IND VS AUS: भारत के लिए पनौती रहा है ये Umpire, फाइनल में करेगा अंपायरिंग


Gyanendra Tiwari
2023/11/19 07:36:52 IST

    दरअसल, इस मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो फील्ड अंपायर की भूमिका में रहेंगे.

    2014 से 2023 के बीच अब तक खेले गए ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए इनमें से एक अंपायर पनौती रहा.

पनौती

    भारत के लिए पनौती बने अंपायर का नाम है रिचर्ड केटलबोरो. इनके रहते हुए भारत या तो नॉकअउट या फिर फाइनल मुकाबला हारा है.

2014 का फाइनल

    2014 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने ही अंपायरिंग की थी.

2015 का सेमी फाइनल

    इसके बाद 2015 का विश्व कप का सेमी फाइनल. ऑस्ट्रेलिया से हमें हार मिली. इसमें भी रिचर्ड केटलबोरो ने ही अंपायरिंग की थी.

2016 का सेमीफाइनल

    इसके बाद 2016 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी अंपायरिंग की कमान रिचर्ड केटलबोरो के हाथों में थी.

2017 का फाइनल

    फिर साल आता है 2017 जब भारत और  पाकिस्तान की टीम चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थी. तब भी रिचर्ड केटलबोरो ही अंपायर थे.

2019 का सेमीफाइनल

    फिर आता है 2019 का सेमीफाइनल, जब भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भी रिचर्ड केटलबोरो ही अंपायर थे.

More Stories